लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई 6 सप्ताह के लिए टली

 

एक बार फिर लालू प्रसाद यादव को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 6 सप्ताह के लिए टाल दी है। अब उनकी जमानत याचिका पर 6 सप्ताह के बाद सुनवाई होगी। लालू प्रसाद की ओर से सजा की अवधि वाली सर्टिफाइड कॉपी जमा करने के लिए समय मांगा गया। जिसके बाद कोर्ट ने 6 सप्ताह का समय दे दिया है.

याचिका में बताया 15 बीमारी ग्रसित

लालू प्रसाद यादव ने अपनी जमानत याचिका में अपनी बीमारी के बारे में भी बताया है। लालू की याचिका में यह कहा गया है कि कि वह करीब 15 बीमारियों के शिकार है। उनका इलाज कई सालों से रांची के रिम्स में हो रहा है। उनका स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं रहता है। इसलिए उनको जमानत दे दी जाए.। हम आपको बता दें कि जमानत के लिए लालू ने 4 जुलाई को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। लालू प्रसाद ने 23 दिसंबर 2017 से चारा घोटाले मामले में जेल में बंद हैं,लालू को दुमका, देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनाई है. देवघर और चाईबासा केस में लालू को जमानत मिल चुकी है, लेकिन दुमका मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है। पांचवा मामला डोरंडा कोषागार से संबंधित है और इसकी सुनवाई अभी सीबीआई कोर्ट में चल रही है.