बिहार में अभी नहीं थमेगा कोहरे का कहर , मौसम विभाग का अलर्ट, इस दिन हो सकती है बारिश

बिहार इन दिनों घने कोहरे की चपेट में है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल इस कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है। अगले दो दिनों तक कोहरा इसी तरह बढ़ा रहेगा । खासतौर से सबसे घना कुहरा रात से सुबह 10 बजे तक रहेगा । इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। कोहरे के कारण ठंढ में भी बढ़ी है। विगत दो दिनों में दिन के तापमान में 6.8 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है। इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर भी लगातार घटता जा रहा है।

यातायात भी प्रभावित

कोहरे का असर बिहार में यातायात में भी पड़ रहा है। दृश्यता प्रभावित होने के कारण जहां ट्रेनें लेट चल रही है वहीं विमानों के परिचालन पर भी इसका असर दिख रहा है।

इस दिन हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार 13 दिसंबर को बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनें में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है। आइएमडी पटना के अनुसार कोहरे के अधिक घनत्व के कारण यहां की हवा में आद्रता की अधिकता देखी जा रही है।