बंगाल-असम में दूसरे चरण में 69 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 29.27% और असम में 21.71% वोटिंग

पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। पूर्वी मेदिनीपुर की हाइ-प्रोफाइल सीट नंदीग्राम समेत चार जिलों (पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर, बांकुड़ा और दक्षिण 24 परगना) की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. नंदीग्राम में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी का मुकाबला अपने पूर्व सहयोगी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी से है

पश्चिमी मेदिनीपुर में सबसे अधिक वोटिंग

बंगाल में दूसरे चरण में 11 बजे तक 29.27 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. मतदान के मामले में पश्चिमी मेदिनीपुर सबसे आगे है. 11 बजे तक इस जिले में 36.54 फीसदी मतदान हो चुका है.

भाजपा नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ करने की भी खबर

इस बीच पश्चिम मेदिनीपुर केशपुर में बूथ संख्या 173 पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के पोलिंग एजेंट की पिटाई का आरोप लगाया जा रहा है। पोलिंग एजेंट को अस्पताल ले जाया गया है। भाजपा नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ करने की भी खबर है।