बिहार के नवादा में दूसरे दिन भी जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है. नवादा में आज भी जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों में आक्रोश है और लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं
सदर अस्पताल में पांच लोगों का इलाज अभी भी जारी
परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से धर्मेंद्र की मौत हुई है. वहीं सदर अस्पताल में फिलहाल पांच लोगों का इलाज अभी भी जारी है. एक शख्स की शराब पीने से आंख की रोशनी गायब हो गयी है.
आसपास के गांवों में मचा कोहराम
यह घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के भदौनी पंचायत स्थित गोंदापुर व खरीदी बिगहा गांव की है. जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत ने कोहराम मचा दिया है.इस घटना के बाद शासन-प्रशासन में अफरा-तफरी मच गयी है. एक साथ आठ लोगों की मौत से आसपास के गांवों में कोहराम मचा हुआ है.
You must be logged in to post a comment.