पटना में COVID19 संक्रमितों की संख्या पहुंची करीब 10 हजार

सोमवार को पटना में कुल 338 संक्रमित मिले। इसके बाद पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब दस हजार हो गई है। अभी बिहार की राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 9965 है। इनमें 3861 मामले संक्रमित है जबकि 6053 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं।

पटना सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को भी दीघा,  आशियाना, राजीवनगर, गोला रोड, सगुना मोड़, रूपसपुर, जगदेव पथ,  कंकड़बाग, हनुमाननगर,  जक्कनपुर, महेंद्रू, राजेंद्रनगर आदि इलाके से संक्रमित मिले हैं।

गौरतलब है कि एम्स पटना में सोमवार को पटना के 2 मरीजों की मौत हो गई। बतादें कि वहां भर्ती 20 संक्रमितों में से 11 पटना के हैं जबकि बिहार के अन्य जिले के मरीज हैं। वहीं पटना के भर्ती मरीजों में अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी, राजीव नगर, गर्दनीबाग, कदमकुआं, राजेंद्रनगर, फुलवारी शरीफ आदि मोहल्ले के मरीज है।

डॉक्टर हो रहे संक्रमित

सोमवार को मिले संक्रमितों मे तीन डॉक्टर भी शामिल है। इनमें से पीएमसीएच के दो एवं आईजीआईएमएस के एक डाक्टर शामिल है। हालांकि पीएमसीएच में हुई जांच में 45 जबकि आईजीआईएमएस में  10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें 5 भर्ती मरीज है।