पटना के गंगा नदी में प्रवाहित की गई ‘सुशांत’ की अस्थियां, पटना में ही किया जाएगा श्राद्ध कार्यक्रम

बॉलीवुड अभिनेता और बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद उनकी उनकी अस्थियां पटना लायी गयी। जिसे शहर के गंगा घाट से गंगा नदी में प्रवाहित किया। आपको बता दें कि इस मौके पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता, बहन के साथ परिवार के अन्य सदस्य और करीबी लोग शामिल हुए। खबर है कि सुशांत का श्राद्ध कार्यक्रम भी पटना में ही किया जाएगा।

आपको बता दें कि मुंबई में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी।