
राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का आज को रिम्स परिसर में 73वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. जन्मदिन मनाने के लिए लालू प्रसाद के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रांची पहुंचे गए हैं और रांची में जहां राजद की ओर से 73पौंड का केक काटा जाना है वहीं बिहार में राजद 73 हजार गरीबों के लिए भोज आयोजित कर अपने अध्यक्ष का जन्मदिन मनाएगी
मंडल कमीशन के हीरो को जन्मदिन की हार्दिक बधायी
इस मौके पर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भावुक ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव को बर्थडे विश किया है। उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने ट्टवीट के साथ फोटो भी शेयर की है जिसमें वो लालू प्रसाद यादव को केक खिलाते नजर आ रहे हैं. तेजप्रताप ने लिखा है, जेपी आंदोलन को लीड करने और देश में फासीवाद की चूले हिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मंडल कमीशन के हीरो को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. I miss you so much papa..
&
जेपी आंदोलन को लीड करने और देश में फासीवाद की चूले हिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मंडल कमीशन के हीरो को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। miss you so much papa..#LongLiveLalu pic.twitter.com/jKF5MvnmSP
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 10, 2020
;
किसी तरह का जलसा आयोजित नहीं किया जायेगा
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का जन्म दिन पर राजद प्रदेश के प्रत्येक प्रखंड पर 151-151 गरीब लोगों को भोजन करायेगा. राजद ने कुल 73 हजार गरीबों को भोजन कराने का लक्ष्य रखा है. पार्टी का निर्णय है कि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद के जन्म दिन पर केक नहीं काटा जायेगा. मोमबत्ती नहीं जलेगी. किसी भी तरह जलसा भी आयोजित नहीं किया जायेगा.
सादगी के साथ प्रतीकात्मक तौर पर मनेगा जन्म दिन
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि राजद सादगी के साथ प्रतीकात्मक तौर पर अपने नेता का जन्म दिन मनायेगा. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद गरीबों, पिछड़ों,शोषित और वंचितों के नेता हैं.वे प्रदेश में गरीबों की बदहाली से दुखी हैं, इसलिए चाहते हैं कि पार्टी गरीबों के साथ खड़ी हो
You must be logged in to post a comment.