बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को लेकर सीएम नीतीश कुमार की बैठक जारी, प्रदेश के सभी DM-SP से ले रहे फीडबैक

देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रहा है. कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं.  इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक चल रही है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद हैं.

नीतीश कुमार ले सकते हैं कोई बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री की बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। नीतीश कुमार कोरोना से उत्पन्न ताजा हालात के बारे में भी फीडबैक ले रहे हैं। सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

बिहार में कोरोना के सर्वाधिक 935 नए नए मामले

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पत्रकारों को बताया था कि कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 935 नए नए मामले सामने आये हैं. विभाग के मुताबिक 72418 लोगों की जांच की गई, जिसमें 935 लोग पॉजिटिव मिले. उन्होंने बताया कि पटना एम्स में आईसीयू को 20 से बढ़ाकर 30 किया गया है. पीएमसीएच में 100 बेड उपलब्ध हैं. एनएमसीएच में 100 अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराए गए हैं. बेड की कमी नहीं है लेकिन लोगों सजग रहना जरूरी है.