अनिल देशमुख के इस्तीफे पर बोले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, कहा- आजाद भारत में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

मुंबई में 100 करोड़ की वसूली मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की सीबीआई जांच के आदेश के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया है। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आजाद भारत में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जो भी महाराष्ट्र में हुआ उसकी जिम्मेदारी लेना उद्धव सरकार का काम ही नहीं जिम्मेदारी होनी चाहिए।

इसमें शामिल लोगों पर बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एनसीपी चीफ शरद पवार पर हमला करते हुए कहा कि शरद पवार जी देश के एक वरिष्ठ नेता हैं। उन्हें अनिल देशमुख को पूरी तरह से क्लीन चिट देने के निहितार्थ को समझना चाहिए। प्रसाद ने कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि इस मामले की निष्पक्ष और ठीक तरह से जांच की जानी चाहिए और इसमें शामिल लोगों पर बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।