हिमाचल के किस बोर्ड़िंग स्कूल में हुआ कोरोना विस्फोट ? एक साथ 158 लोग हुए संक्रमित

जोधपुर आईआईटी में 70 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद हिमाचल के एक बोर्डंग स्कूल में भी कोरोना विस्फोट हुआ है. चंबा में डलहौजी पब्लिक स्कूल  में 158 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. चंबा के सीएमओ (CMO) ने इस संबंध में जानकारी दी

टीचर, स्टूडेंट और स्कूल स्टाॅफ शामिल

सीएमओ ने कहा कि इस आवासीय विद्यालय में 29 मार्च को कोरोना का केस मिला था, जिसके बाद यहां काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की गयी, जिसके बाद 158 लोग जिसमें टीचर, स्टूडेंट और स्कूल स्टाॅफ शामिल हैं, कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं.

कई राज्यों में स्कूल बंद

बिहार,महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, यूपी और मध्यप्रदेश में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. स्कूल खुलने के कारण कई जगहों पर बच्चे कोरोना पाॅजिटिव हो गये थे. इन राज्यों में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और स्कूल के अलावा जिम, रेस्तरां और सिनेमा हाॅल पर भी प्रतिबंध लगाया गया है