क्या बिहार में लग सकता है नाईट कर्फ्यू ? जानिए क्या कुछ कहा बिहार के मुख्यमंत्री नें…….

ओमिक्रोन के बढ़ते मामलो को देखते हुए हर राज्य सतर्क नजर आ रहे हैं। कुछ राज्यों में तो रात्रि कर्फ्यू भी लगा दी गई है। पर जब मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार में नाईट कर्फ्यू के विषय पर मीडिया द्वारा प्रश्न किया गया तो उन्होंने कहा कि बिहार में अभी नाइट कर्फ्यू की जरूरत नहीं है। बिहार की स्थिति सभी राज्यों से बेहतर है। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि बिहार में फिलहाल नाइट कर्फ्यू लगाने की स्थिति नहीं है। मुख्यमंत्री का देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को लेकर यह बयान आया है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह  है कि पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और तमाम अधिकारियों ने इससे निपटने को लेकर समीक्षा बैठक की थी। इसमें चर्चा की गई थी कि किस तरह से लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाया जा सकेगा। बता दें कि यूपी और महाराष्‍ट्र समेत कुछ राज्‍यों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है। हरियाणा और गुजरात में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। यूपी सरकार की तरफ से जारी आदेश में 25 दिसंबर से रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। मध्‍य प्रदेश में भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हर रोज नाइट कर्फ्यू रहेगा। वहीं महाराष्‍ट्र में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। बिहार में विगत 24 घंटे में 13 कोरोना मरीज मिले हैं। 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,245 एवं रिकवरी दर 98.32 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 78 हैं। बिहार में कोरोना जांच की संख्या 05 करोड़ 98 लाख से ज्यादा पहुंची. पिछले 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 869 जांच की गई। बिहार में अभी तक कुल 05 करोड़ 98 लाख 58 हजार 182 जांच