डीएम की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु जिला-स्तरीय योजना अनुश्रवण समिति की बैठक हुई…

समाहरणालय, पटना
(जन-सम्पर्क शाखा)
==============
प्रे.वि.सं. 47
—————–
डीएम की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु जिला-स्तरीय योजना अनुश्रवण समिति की बैठक हुई
===========================
पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का डीएम ने दिया निदेश
============================
पटना, बुधवार, दिनांक 11 जनवरी, 2023ः जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कल  समाहणालय स्थित सभाकक्ष में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु जिला-स्तरीय योजना अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इसमें प्रखंडों/अंचलों से प्राप्त भूमि के प्रस्तावों की समीक्षा की गई।
विदित हो कि पटना जिला में वित्तीय वर्ष 2022-23 तक नये पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु कुल 232 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 50 पूर्ण एवं 16 निर्माणाधीन है। शेष 166 के लिए भूमि का चयन कर पंचायत सरकार भवन का प्राक्कलन तैयार किया जाना है। इसमें 25 पंचायत सरकार भवनों के लिए जमीन प्राप्त है। डीएम डॉ. सिंह ने इन भवनों का निर्माण शुरू करने तथा एक माह के अंदर शेष 141 पंचायत सरकार भवनों के लिए भूमि चिन्ह्ति करने का निदेश दिया।
जिन 25 पंचायत सरकार भवनों के लिए जमीन प्राप्त है उसमें  19 पंचायत सरकार भवन अनुश्रवण समिति से स्वीकृत है। विभिन्न प्रखंडों से छः पंचायत सरकार भवनों का प्रस्ताव प्राप्त है जिसकी समीक्षा जिला-स्तरीय योजना अनुश्रवण समिति द्वारा की गई। इन प्रखंडों में मनेर, धनरूआ (दो पंचायत), बिहटा (दो ग्राम पंचायत) तथा दुल्हिनबाजार शामिल है। समिति के सदस्यों द्वारा प्रत्येक प्रस्ताव की जाँच की गई तथा प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।
डीएम डॉ. सिंह ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया कि अन्य पंचायतों से भी शीघ्र प्रस्ताव प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करें।
डीएम डॉ. सिंह ने प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त पंचायत सरकार भवनों का त्वरित गति से निर्माण कार्य करने का निदेश दिया।
डीएम डॉ. सिंह ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-1 तथा कार्य प्रमंडल-2 के कार्यपालक अभियंताओं को अविलम्ब प्राक्कलन तैयार कर अधीक्षण अभियंता के माध्यम से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु जिला पंचायत राज कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को प्राप्त तकनीकी स्वीकृति उपरान्त अविलम्ब अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
डीएम डॉ. सिंह ने पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाकर विभागीय प्रावधानों के अनुरूप भूमि उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी चयनित पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य सुचारू रूप से तथा विभागीय प्रावधान के अनुरूप हो।
डीएम डॉ. सिंह ने उप विकास आयुक्त को पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री संजय वर्मा, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-1 एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल-2 के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य भी उपस्थित थे। 17 जनवरी, 2023 को गुड सेमेरिटन को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।
डीपीआरओ, पटना