पाटलिपुत्र विश्विद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का आखिरी मुकाबला कॉलेज ऑफ कॉमर्स और आर आर एस कॉलेज के बीच गुरुवार को खेला जाएगा।


कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस पटना में बुधवार को खेले गए पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में कालेज आफॅ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस ने ए एन एस कालेज बाढ़ को और आर आर एस कालेज मोकामा ने बीडी कालेज पटना को 50-18, 50-37 से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरूवार को कालेज आफ कामर्स में खेला जाएगा। इस से पहले मंगलवार को प्रतियोगिता का उद्धाटन विधान पार्षद प्रो. राजेन्द्र गुप्ता और प्रिंसिपल प्रो तपन कुमार शान्डिल्य ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर आर आर एस कालेज के प्राचार्य प्रो बिपिन कुमार, बीडी कालेज के डॉ रमाकांत श्रीवास्तव, टीपीएस कालेज के प्रो कृष्ण नन्दन प्रसाद , पीपीयू के पूर्व खेल निदेशक
प्रो. कौशलेंद्र कुमार सिंह,
स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो. के बी पद्मदेव
प्रो. मनोज कुमार, प्रो संतोष कुमार
रोशन कुमार, नन्हक कुमार, छात्र नेता विकास बाक्सर यादव, हिमांशु यादव, गोविंद यादव और इंद्रजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक उपस्थित थे।