देश में कोरोना के दैनिक मामलों में आई कमी, पिछले 24 घंटे में मिले 16505 नए मामले, दिल्ली में 14 लोगों की मौत

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला अब भी जारी है। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 16,505 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। रविवार को संक्रमण के 18,177 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 99 लाख के पार पहुंच गई है।

संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,40,470 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,505 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,40,470 हो गई है। वहीं, इस दौरान 214 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,49,649 हो गई है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 424 नए मामले

देश में कोरोना के मामले में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 424 नए मामले सामने आए, जो 7 महीने से भी अधिक समय बाद अब तक की सबसे कम संख्या है. वहीं, एक दिन में यहां कोरोना के संक्रमण से 14 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण की दर 0.62 प्रतिशत हो गई. इस समय दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 6.26 लाख से अधिक है. वहीं, इस महामारी के कारण 10,585 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले दिल्ली में शनिवार को 494 नए मामले सामने आए थे

महाराष्ट्र में 35 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,282 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,42,136 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 49,666 हो गई है. वहीं, राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 18,36,999 हो गई है. राज्य में फिलहाल 54,317 रोगियों का इलाज चल रहा है.