corona के बढ़ते मामलों को लेकर शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे बैठक, लिए जा सकते है कुछ बड़े फैसले।

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकार अलर्ट है। लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम साढ़े 4 बजे कोविड की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।इस दौरान वह कोविड के हालातों पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि बीते दिन देश में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितो के मिलने से चिंता बढ़ गई है। हालांकि देश के कई राज्यों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई सख्त पाबंदियां तक लगा दी हैं, लेकिन संक्रमण थमने की बजाय और बढ़ ही रहा है।

PM मोदी की आज शाम साढ़े 4 बजे होने वाली बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, कैबिनेट सेक्रेटेरी राजीव ग़ब्बा, वीके पॉल, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आयुष सचिव विवेक राज कोटेच, सचिव राजेश गोखले, डॉ. बलराम भार्गव, डीजी, आईसीएमआर, आरएस शर्मा, सीईओ (NHA), विजय राघवन (भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार भी मौजूद रहेंगे।

इस बैठक को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं।