प्रवासी मजदूरों के लिए असली हीरो बने अभिनेता सोनू सूद, MP रवि किशन ने की सोनू सूद की तारीफ, कहा- ‘यही सब याद रहता…’

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद इस समय कई लोगों की जिंदगी के असली हीरो बन गए हैं। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में वह प्रवासी मजदूरों की हर तरह से मदद कर रहे हैं। सोनू सूद मजदूरों को जरूरत का सामान उपलब्ध करवाने से लेकर उनको घर पहुंचाने तक, उनका हर तरह से जिम्मा उठा रहे हैं। लोगों की इस तरह से मदद करने पर बॉलीवुड सितारे भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। मशहूर अभिनेता रवि किशन ने भी सोनू सूद की तारीफ की है।

मजदूरों की मदद करने पर रवि किशन ने सूद को दी बधाई

अभिनेता से बीजेपी नेता बने रवि किशन ने सोनू सूद द्वारा मजदूरों की मदद करने पर ट्विटर पर उनकी तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यही सब याद रहता है दुनिया में’। सोशल मीडिया पर रवि किशन के इस ट्वीट पर उनके और सोनू सूद के फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि प्रवासी मजूदरों की मदद करने पर सोनू सूद की हर जगह तारीफ हो रही है

आपकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में सिवानवासी

इतना ही नहीं बिहार में सोनू सूद के काम से प्रभावित होकर एक शख्स ने उनकी मुर्ति बनाने तक की बात कर दी। ट्वीटर पर प्रफुल्ल कुमार नाम के एक शख्स ने सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ‘सोनू सूद सर, बिहार के जिला सिवान में लोग आपकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में हैं। सलाम सर, बहुत बहुत प्यार आपको।’

&

;