
उत्तर प्रदेश के बहराइच में जायरीनों से भरी वैन दुर्घटना का शिकार बन गया, जिसमें 6 की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये हैं। घटना गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास हुआ, जहां जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने सोमवार सुबह टक्कर मार दी।
अनियंत्रित होकर पलट हो गया था वाहन
जिसके बाद वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से छह जायरीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। इनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जियारत से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पयागपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर के किछौछा में श्रद्धालु जियारत करने गए थे। वहां से जियारत करके लखीमपुर लौट रहे थे।
शिवदहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने वैन को टक्कर मार दी जिसमें छह लोगों की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है।
You must be logged in to post a comment.