दिल्ली में स्वीमिंग पूल, जिम, नाइट क्लब, स्पा भी 31 मार्च तक बंद, केजरीवाल बोले- सड़कों पर लगाएंगे वॉश बेसिन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए कमर कस ली है. केजरीवाल ने कहा कि यदि दिल्ली में कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार होता है तो हम उससे निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि, दिल्ली की सड़कों पर 50 से अधिक लोगों को एक जगह इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर हो सके तो दिल्लीवासी शादी की डेट को पोस्टपोन कर दें.’ सोमवार को जिम, नाइट क्लब, स्पा को भी 31 मार्च तक बंद करने के आर्डर दिए हैं. केजरीवाल सरकार ने इससे पहले स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का आदेश दिया था.

दिल्ली में कोरोना के अब तक 7 केस

दिल्ली में अब तक कोरोना के सात केस सामने आए हैं, जिनमें से एक की मौत हो गई है. दो लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. चार लोगों का इलाज चल रहा है और जल्द ही वह सही होकर घर चले जाएंगे. मरीजों को जहां-जहां आइसोलेट करने की जरूरत है, हम वहां कर रहे हैं

दिल्ली में लगेंगे डिस्पेंसिंग मशीन

पूरी दिल्ली में हाथ धोने के लिए डिस्पेंसिंग मशीन लगाई जाएगी. सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और एसडीएम अपने इलाकों में 100 डिस्पेंसिंग मशीन लगाएंगे. नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अपने इलाकों में 300 डिस्पेंसिंग मशीन लगाएंगे.

संक्रमण से बचने के लिए घरों में रहें लोग

केजरीवाल ने कहा कि, उन्होंने आगे कहा कि, 500 से अधिक बेड के हॉस्पिटल में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ’मैं अनुरोध और प्रार्थना करता हूं कि कोराना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में रहें.’ उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ’मैं दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपकी सरकार आपको कोरोना वायरस से बचाने के लिए हर प्रयास कर रही है. हमें मिलकर इस से बचना है.’
लगेंगे