असम की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र की गारंटी, हिंसा और अलगाववाद की गारंटी, भ्रष्टाचार और घोटालों की गारंटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल और असम के दौरे पर है। वे लगातार चुनावी रैली कर रहे है। असम के बोकाखाट में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में एक बार फिर डबल इंजन सरकार बनना तय है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य में एक बार फिर भाजपा सरकार बनेगी, एनडीए की सरकार दोबारा सत्ता में आएगी।

कांग्रेस की घोषणापत्र पर कटाक्ष

पीएम मोदी ने चुनावी सभा में कांग्रेस की घोषणापत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 50 साल से ज्यादा असम पर राज करने वाले लोग आजकल असम को पांच गारंटी दे रहे हैं। असम के लोग इनकी रग-रग से वाकिफ हैं। इन लोगों को झूठे वायदे करने की, झूठे घोषणापत्र बनाने की आदत पड़ गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस मतलब झूठे घोषणापत्र की गारंटी, कंफ्यूजन की गारंटी, अस्थिरता की गारंटी, बम, बंदूक और ब्लॉकेड की गारंटी, हिंसा और अलगाववाद की गारंटी, भ्रष्टाचार और घोटालों की गारंटी।

NDA सरकार सबका साथ, सबका विकास के साथ बढ़ रही आगे

मोदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में NDA सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन आज के कांग्रेस नेताओं को तो सिर्फ सत्ता से मतलब है, वो चाहे कैसे भी मिले। असल में कांग्रेस का खजाना अब खाली हो गया है, उसे भरने के लिए इन्हें किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए