बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ही बिखर जाएगा महागठबंधन ? “हम” ने 25 जून तक कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन करने का दिया अल्टीमेटम

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई है। जहां एक ओर एनडीए पूरी एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है वहीं दूसरी ओर महागठबंधन में चुनाव से पहले ही बिखरता नजर आ रहा है। हम पार्टी ने राजद को 25 जून तक कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन करने का अल्टीमेटम दिया है।

कमेटी गठित नहीं करने पर हम तय करेगी रणनीति

हम के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि 25 तारीख तक हमने राजद को समय दिया की आर्डिनेशन कमेटी बनाया जाए नहीं तो आगे की रणनीति तय करेंगे आपको बता दें कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक ठाक ही चल रहा है लगातार जीतन मांझी महागठबंधन में नाराज चल रहे और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा स्वीकार नहीं कर रहे हैं वही हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि 25 को अगर अगर हमारी बात नहीं मानी जाएगी तो 26 को हम अपने कार्यकर्ताओं नेताओं के साथ बैठक करेंगे और फिर आगे की रणनीति करेंगे।

वहीं उन्होंने गैंगरेप मामले पर कहा कि जो भी कार्रवाई किया जा सके आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के परिवार के द्वारा एक नाबालिग से दुष्कर्म हुआ था इसको लेकर जो भी आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है किसी भी कीमत पर कार्रवाई हो