केके पाठक के आदेश को लेकर विधान सभा में जमकर हंगामा, भड़के नीतीश ने कर दी ये घोषणा

बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को दिया था। शिक्षा विभाग ने फौरन चिट्ठी जारी की। स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया। अब पहली घंटे सुबह साढ़े नौ बजे की जगह 10 बजे से चलेगी। समय सारणी में बदलाव के बावजूद विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि शिक्षकों की ड्यूटी टाइमिंग में बदलाव नहीं किया गया है। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा कर दी कि स्कूल में 10 बजे से पहली घंटी शुरू होगी। शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचना होगा। जो गड़बड़ करेंगे उनपर कार्रवाई होगी

जितना मुर्दाबाद करिएगा उनता ही खत्म होते रहिएगा

नीतीश कुमार ने कहा कि आप मेरा मुर्दाबाद करते रहिए और हम जिंदाबाद करते रहेंगे। आप जिंदा रहिए और हमको मुर्दा करते रहिए। जितना मुर्दाबाद करिएगा उनता ही खत्म होते रहिएगा। नीतीश कुमार ने गुस्से में कहा कि आप लोग बहुत कम संख्या में सदन में आइएगा। सारा काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है। जो गड़बडी थी, सब में सुधार करवा दिया। आप कहते हैं सरकारी अधिकारी को हटाइए। यह मांग गलत है