जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी कोर कमिटी की बैठक, सभी सीटों के लिए बनायी जा रही रणनीति

बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद होते ही अब राजनीतिक पार्टियों की तरफ से तैयारी जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं. हालांकि अभी तक किसी भी गठबंधन में सीट का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी कोर कमिटी की बैठक चल रही है. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार के अलावे कई नेता मौजूद है. चुनाव को लेकर जेडीयू हर एक सीट के लिए रणनीति तय कर रही है और अनुमान लगायी जा रही है कि दो तीन दिनों में पार्टी अपनी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है

मांझी ने नीतीश कुमार से मांगी 8 सीटें

वहीं महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हम सुप्रीमो ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर जदयू से 1 अक्टूबर को बात की जाएगी. बता दें कि जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार से 8 सीटें मांगी हैं. इन सीटों के लिए उम्मीदवारों का भी मांझी ने चयन कर लिया है और इसकी जानकारी उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को भी दे दी है. अब इस पर अंतिम फैसला जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेना है.