गुजरात के वडोदरा में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, मलबे में दबे आधा दर्जन

गुजरात के वडोदरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गयी, जबकि करीब आधा दर्जन लोगों के मलबे में फंसे हाने की आशंका है। वडोदरा के अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग की ओर से मलबा हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इमारत के मलबे में अभी भी छह लोगों के फंसे हो सकते हैं।

तीन दशक पुरानी थी इमारत

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इमारत करीब तीन दशक पुरानी है, इन दिनों इसके जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा था। स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अग्निशमन सेवा के 30 कर्मचारी मौके पर हैं। हादसे में घायल हुए दो लोगों को शहर के एसएसजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।