सीवान और बेतिया में 5 लोगों की संदिग्ध हालत में मौत; जहरीली शराब पीने की आशंका

बिहार के सीवान और बेतिया में बुधवार को संदिग्ध हालत में 5 लोगों की मौत हो गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि इन सभी ने जहरीली शराब पी थी। हालाकि सीवान को छोड़ बेतिया की घटना के संबंध में ना ही परिजन कुछ बोल रहे हैं और ना ही पुलिस-प्रशासन। घटना सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के पक्कलिया पंचायत के ढेबर गांव और बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के खापटोला गांव की है। इससे पहले पिछले साल से भी नौतन थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हो चुकी है।

सीवान के केस में सर्किल इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने दलबल के साथ मौके पर जांच शुरू कर दिया हैं। मालूम हो कि मौके से मीडिया की टीम को देसी शराब की पन्नी मिली है। मृतक के परिजनों ने साफ आरोप लगाया है कि उनके परिवार के सदस्य की मौत जहरीली शराब के कारण ही हुई है। उन्होंने बताया कि सभी लोगों ने गांव में ही जहरीली शराब पी थी। इसके बाद सभी की हालत खराब होने लगी। मरने वालों की पहचान पक्वलिया पंचायत के ढेबर निवासी लालधर मांझी के 35 वर्षीय पुत्र कमलेश मांझी, स्व. रामप्रश्न माझी के 70 वर्षीय पुत्र अवध मांझी और लाल मोहम्मद मियां के पुत्र 30 वर्षीय नर मोहम्मद के रूप में दर्द है।