बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने पटना पहुंचते हुए मोर्चा संभाल लिया है. भाजपा के तेजस्वी आज पटना पहुंचते ही विपक्ष के खिलाफ हमला बोला.
तेजस्वी सूर्या ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर उन्होंने लिखा – ‘आज मुझे सामाजिक समरसता और समता का उद्घोष करनेवाले बसवण्णा की कर्मभूमि कर्नाटक से बुद्ध की कर्मभूमि बिहार आने का मौका मिला है. युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम इस पवित्र भूमि पर हुआ है. यह मेरा सौभाग्य है. ‘
युवराजों और राजकुमारों को केवल अपनी बेरोज़गारी का दर्द है: श्री @Tejasvi_Surya pic.twitter.com/eHw98FFR7w
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 28, 2020
सामंतों को सिर्फ अपनी राजनैतिक बेरोजगारी का दर्द
भाजयुमो के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि महलों की राजनीति करने वाले युवराजों और राजकुमारों को युवाओं के संघर्ष पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार भी नहीं है. नरेंद्र मोदी के आने के बाद बेरोजगार हो चुके समकालीन सामंतों को सिर्फ अपनी राजनैतिक बेरोजगारी का दर्द है, युवाओं की समस्या का नहीं है.
You must be logged in to post a comment.