पटना पहुंचे भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, कहा- महलों की राजनीति करने वाले युवराजों को युवाओं के संघर्ष पर बात करने का अधिकार नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने पटना पहुंचते हुए मोर्चा संभाल लिया है. भाजपा के तेजस्वी आज पटना पहुंचते ही विपक्ष के खिलाफ हमला बोला.

तेजस्वी सूर्या ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर उन्होंने लिखा – ‘आज मुझे सामाजिक समरसता और समता का उद्घोष करनेवाले बसवण्णा की कर्मभूमि कर्नाटक से बुद्ध की कर्मभूमि बिहार आने का मौका मिला है. युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम इस पवित्र भूमि पर हुआ है. यह मेरा सौभाग्य है. ‘

सामंतों को सिर्फ अपनी राजनैतिक बेरोजगारी का दर्द

भाजयुमो के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि महलों की राजनीति करने वाले युवराजों और राजकुमारों को युवाओं के संघर्ष पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार भी नहीं है. नरेंद्र मोदी के आने के बाद बेरोजगार हो चुके समकालीन सामंतों को सिर्फ अपनी राजनैतिक बेरोजगारी का दर्द है, युवाओं की समस्या का नहीं है.