क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में हिंदी पखवाड़ा का हुआ समापन, अधिकाधिक कार्य राजभाषा हिंदी में करने का आह्वान

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ प्रवीण मोहन सहाय, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी द्वारा किया गया तथा इस दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपना अधिकाधिक कार्य राजभाषा हिंदी में करने का आह्वान किया। उन्होने कार्यालय के सभी अनुभागों को हिंदी में कार्य निष्पादन के निदेश दिये।

हिन्दी पखवाड़े के दौरान प्रतियोगिता का आयोजन

हिन्दी पखवाड़े के दौरान तीन प्रतियोगितायें आयोजित की गई,. हिंदी निबन्ध प्रतियोगिता,हिंदी टिप्पणी एवं आलेखन प्रतियोगिता तथा भाषण एवं काव्य पाठ। इन सभी प्रतियोगिताओं में कार्यालय के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


हिंदी की महत्ता एवं उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा

पखवाड़े के समापन समारोह के दौरान क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रवीण मोहन सहाय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कार्यालय में राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य में भारतीय जन-मानस के बीच राजभाषा हिंदी की महत्ता एवं उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होने इस बात पर जोर दिया कि पासपोर्ट आवेदकों के साथ वार्तालाप एवं पत्राचार अधिकाधिक रूप से राजभाषा हिंदी में ही किया जाये।

समारोह में गोपाल चन्द्र दास (उप पासपोर्ट अधिकारी), अमरेन्द्र कुमार अमर (वरीय अधीक्षक), मनीष जायसवाल (वरीय अधीक्षक), सुनील कुमार प्रसाद (अधीक्षक) एवं अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
कोविड-19 के मद्देनज़र समारोह के आयोजन में सामाजिक दूरी एवं अन्य सभी मानकों का पूर्णरूपेण से पालन किया गया।