विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की रिपोर्ट आई निगेटिव, एम्स से किया गया डिस्चार्ज

बिहार में कोरोना के बढ़ रहे मामले के बीच एक राहत भरी खबर आ रही है. जहां बिहार विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कोरोना की जंग जीत ली है. अवधेश नारायण सिंह और उनके परिवार से जुड़े लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी हैं. जिसके बाद सभी को पटना एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

अवधेश नारायण सिंह को कोरोना होने की पुष्टि के बाद राज्य की सियासत में हलचल मच गई थी. अवधेश नारायण सिंह नवनिर्वाचित विधानपार्षदों के शपथ समारोह में शामिल हुए थे. इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समेत कई मंत्री और विधायक शामिल हुए थे. लेकिन इन सभी लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

पिछले 24 घंटे में 7 की मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट जारी की गई है, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर 7 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही बिहार में अब तक 125 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है. अनलॉक-1 में कोरोना संकट के बीच पिछले महीने 40 लोगों की मौत हुई थी