कोविड-19 का हाथ ‘चूमकर’ इलाज का दावा करने वाले ‘बाबा’ की संक्रमण से मौत, संपर्क में आने वाले 24 लोग पॉजिटिव

सरकारी और गैर सरकारी संगठन अपने स्तर पर जनजागृति अभियान चला रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके, लेकिन दूसरी ओर झाड़ फूंक करने वाले भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का है जहाँ एक बाबा ने कोरोना के इलाज अनोखा तरीका निकला, बताया जा रहा कि बाबा हाथ को चूम कर Covid 19 इलाज किया करते थे,  जिसका परिणाम ये रहा कि वो COVID 19 के कारण खुद तो दुनिया छोड़ कर गए ही साथ में  कई लोगों को संक्रमित भी कर गए।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अब तक 85 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिनमें से 19 लोग ऐसे हैं जो नयापुरा क्षेत्र में एक बाबा के संपर्क में आए थे। यह बाबा लोगों का हाथ चूमकर और झाड़फूंक से इलाज करता था। गौरतलब है कि बाबा की कोरोना संक्रमण से चार जून को मौत हो गई।

बाबा की मौत के बाद उसके संपर्क में आए लोगों की चेन का पता लगने के बाद यह खुलासा हुआ है। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 13 लोग नयापुरा निवासी हैं।