कौशल विकास योजना ‘कोरोना से जंग’ में ला रहा रंग, महिलाएं डेली बना रही करीब 400 मास्क

कोरोना महामारी चुनौती से निपटने के लिए समाज का हर तबका अपने स्तर से प्रयास में जुटा है। इसी कड़ी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना काफी कारगर साबित हो रही है। मास्क की किल्लतों के बीच पटना सिटी चौक इलाके में युवा प्रतिदिन 4 सौ मास्क तैयार कर रहे हैं।

मास्क सिलाई में जुटी हैं दर्जनों महिलाएं

इसके लिए दर्जनों महिलाएं मास्क की सिलाई कर बनाने में जुटी है। इस तैयार मास्क को सब्जी वाले, रिक्सा, ठेला वाले समेत स्लम वस्ती में रहने वाले गरीब लोगां के बीच वितरण किया जा रहा है। साथ ही कोरोना जैसे महामारी से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।

रिपोर्ट : मुकेश कुमार