कोरोना टेस्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिये निर्देश, प्राइवेट लैब्स में भी हो मुफ्त जांच

कोरोना वायरस और इसके टेस्टिंग व्यवस्था पर सुप्रीम ने बुधवार को कहा कि जांच मुफ्त में होनी चाहिए। निजी लैब अब तक इसकी जांच के भारी भरकम पैसे वसूल रहे थे। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार को एक प्रक्रिया बनानी चाहिए, जिससे जो लोग प्राइवेट लैब में अपना टेस्ट कराएं, उनका पैसा रिइम्बर्स किया जा सके। कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना से लड़ाई में योद्धा हैं।

मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा की याचिका पर सुनवाई

कोरोना टेस्ट और उसके रोकथाम में लगे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये लोग योद्धा हैं और उनकी और उनके परिवार के लोगों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी कंसर्न जाहिर किया कि प्राइवेट लैब को कोरोना की जांच के लिए पैसे लेने की अनुमति नहीं होनी चाहिए।