CORONA VIRUS UPDATE: देश में कुल 52,952‬‬ मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 1783

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 52,952 हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 1783 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 35,902 सक्रिय हैं। जबकि 15,267 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 7 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 542

बिहार में सोमवार देर रात को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों से 7 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 542 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 188 लोग ठीक हुए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 383 है।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल मामलों में से सर्वाधिक मामले मुंगेर (102), रोहतास (52), बक्सर(55)  और पटना (46) में हैं। 7 नए मामलों में से भागलपुर, कैमूर, मधुबनी, शिवहर और पुर्णिया में 1-1 जबकि पटना में 2 मामले सामने आए। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 32 जिलों में से 72 ब्लाक प्रभावित हुए है। गौरतलब है कि पॉजिटिव हुए लोगों में महिला पुरुष का अनुपात 1:1.7 है।  अब तक कुल 29,328 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

COVID-19 के लिए मुंबई के रेलवे अस्पतालों के इस्तेमाल की मंज़ूरी मिली: टोपे

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोविड-19 मरीज़ों के इलाज के लिए मुंबई स्थित सेना/रेलवे अस्पतालों के आईसीयू के इस्तेमाल करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है। हालांकि, टोपे के अनुसार केंद्रीय मंत्री  हर्षवर्धन ने इन आईसीयू बेड को अंतिम उपलब्ध विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। वही इंटरनैशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज़ (आईसीएन) ने बुधवार को बताया कि दुनियाभर में कम-से-कम 90,000 स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। बतौर आईसीएन, दुनियाभर में इस संक्रमण से 260 नर्सों की मौत हो चुकी है। आईसीएन के सीईओ हॉवर्ड कैटन ने कहा कि यह आंकड़ा कम है क्योंकि इसमें दुनिया के सभी देश शामिल नहीं हैं।