आंध्रप्रदेश में केमिकल प्लांट में गैस लीक, एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत, एक हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़े

आंध्रप्रदेश से बड़ी खबर है जहां विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में गुरुवार तड़के करीब 3 बजे केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक होने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि गैस एलजी पॉलिमर्स इंडस्ट्री के प्लांट से लीक हुई। इस हादसे में एक हजार से ज्यादा लोग बीमार पड़े हैं।

कुछ लोगों के शरीर में पड़े लाल निशान

जिला चिकित्सा अधिकारी ने तीन मौतों की पुष्टि की है। इस घटना से इलाके में दहशत है। वेंकटपुरम गांव के आसपास लोगों ने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की है। कई लोगों को चक्कर भी आए। वहीं, कुछ लोगों के शरीर में लाल निशान पड़ गए।

50 लोग सड़क पर मिले बेहोश

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। उधर, पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है। गोपालपट्टनम सर्किल के इंस्पेक्टर रामान्या ने मीडिया को बताया कि उन्हें करीब 50 लोग सड़क पर बेहोश मिले। घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई।