जॉर्ज फ़र्नान्डिस की जयंती पर मनाया जाएगा राजकीय समारोह, नीतीश कैबिनेट ने लगाई कई अहम एजेंडों पर मुहर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में 13 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में ट्रांसपोर्ट टैक्स भुगतान में छूट की मंजूरी के साथ साथ ई रिक्शा को भी छूट मिली है। अब 30 सितंबर 2020 तक भुगतान किया जा सकेगा।

जॉर्ज फर्नान्डिंस की जयंती पर मनेगा राजकीय समारोह

वहीं कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर 809 करोड़ रुपये की राशि जारी किया गया है। कंटीजेंसी फंड के तहत एडवांस स्वीकृति दी गई है। समाजवादी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जार्ज फ़र्नान्डिस की जयंती पर राजकीय समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है। 3 जून को मुजफ्फरपुर में राजकीय समारोह आयोजित होगा।

15 वे वित्त आयोग की अंतरिम अनुशंसा के आलोक में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2416 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।वहीं परिवहन विभाग में 163 पद का सृजन किया गया है। क्षेत्रीय कार्यालय में एलडीसी के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावे गया के खिजरसराय सीओ अवधेश झा को जबरन रिटायरमेंट दिया गया है।