पटना शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान को सुचारू व्यवस्था कराने हेतू बैठक, सभी कर्मी गंतव्य स्थान के लिए रवाना

प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के तहत पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पटना जिला के मतदान कर्मियों मजिस्ट्रेट ,पुलिस पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर ,वीडियोग्राफर की ब्रीफिंग की गई।

मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया की दी जानकारी

  • ब्रीफिंग के दौरान मतकर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
    उन्हें टीम बनाने, चेकलिस्ट के अनुसार सामग्री का उठाव करने तथा वाहन प्राप्त कर गंतव्य के लिए प्रस्थान करने का निर्देश दिया गया।
  • बैठक में आयुक्त ने पीसीसीपी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को पीठासीन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
  • सभी बुथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है जिसके द्वारा स्टैटिक रहकर प्रत्येक मतदाता का फोटो कवर किया जाएगा।
  • सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से किसी भी मतदान केंद्र पर संचालित गतिविधियों का लाइव प्रसारण देखा जायगा।
  • शांतिपूर्ण मतदान हेतु पीसीसीपी, सेक्टर, जोनल एवं पुलिस पदाधिकारी को मिला दायित्व
  • आयुक्त ने गश्ती सह संग्रहण दल , सेक्टर एवं जोनल दंडाधिकारी को केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए मतदान केन्द्र की प्रत्येक गतिविधि एवं स्थिति पर पैनी नजर रखने एवं आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल की रहेगी तैनाती

सभी मतदान केंद्रों अर्थात संवेदनशील अति संवेदनशील एवं सामान्य सभी पर केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु स्टैटिक वीडियोग्राफी तथा लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी।

मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकोल का होगा अनुपालन

इसके लिए पर्याप्त कोविड सामग्री प्रत्येक मतदान केंद्र पर भेजा गया है तथा टीम गठित कर लोगों के बीच दायित्व का निर्धारण किया गया है। प्रवेश द्वार पर ही आशा/ एएनएम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग करने तथा हैंड सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर सामाजिक दूरी का पालन कराने हेतु पंक्ति में गोला का निर्माण किया गया है। प्रत्येक व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। मतदान कक्ष में दिए गए ग्लब्स को कमरे के बाहर स्थित डस्टबिन में डाल देना है। प्रत्येक मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया गया है। मतदान समाप्ति के उपरांत सभी मतपेटिका को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय स्थित बज्रगृह में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखे जायेंगे सुरक्षित।

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में बनाए गए बज्रगृह

पटना के मीठापुर स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में मतपेटिका को सुरक्षित रखने हेतु बज्रगृह बनाए गए हैं जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतपेटिका रहेगी। मतपेटिका को प्राप्त करने हेतु केंद्र पर कई काउंटर बनाए गए हैं। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मैं ही मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जहां मतपत्रों की गिनती की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी पटना कुमार रवि, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम अरुण कुमार झा, अपर समाहर्ता जनरल विनायक मिश्रा सहित कई अधिकारी तथा प्रतिनियुक्त पीसीसीपी माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान दल कर्मी पुलिस पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।