उत्तर प्रदेश, पंजाब ,उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के चुनावी तारीखों के इंतजार का सिलसिला आज आखिर समापत हो गया। आज चुनाव आयोग ने इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी। आपको बता दें कि इस वर्ष इन पांचों राज्यों में सात चरण में चुनाव होंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया की सभी पार्टियों के सभी प्रकार के रैलियों पर 15 जनवरी तक रोक रहेगा। 15 जनवरी के बाद corona के मामलो का निरीक्षण किया जायेगा जिसके बाद रैलियों को लेकर चुनाव आयोग कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है।
इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे।
पहला चरण- उम्मीदवार अपना नामांकन 21 जनवरी तक करा पाएंगे। वही स्क्रूटनी की तिथि 24 जनवरी है। उम्मीदवारों द्वारा अपना नाम वापस लेने की तिथि 27 जनवरी है। आपको बता दें कि पहले चरण का चुनाव 10फरवरी को संपन्न होना है।
आपको बता दें कि पहले चरण का चुनाव खैर,थाना भवन,शामली, बुधाना,चरथावल,पुरकाजी, मुज्जफर नगर,खतौली,मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, हस्तिनापुर, किथौर,मेरठ कैंट,मेरठ,मेरठ उत्तरी,छपरौली, बरौत, बाघपत, लोनी, मुरादनगर,साहिबाबाद, गाजियाबाद,मोदीनगर,धौलाना, हापुर,गढ़मुक्तेश्वर,नोएडा,दादरी,जेवर,सिकंदराबाद,बुलंदशहर, स्याना,अनूपशहर, डेबाई,शिकारपुर,खुर्जा,खैर, बरौली,अतरौली,छारा, कोइल,अलीगढ़, इगलास,छटा, मांट,गोवर्धन,मथुरा, बालदेव, एत्मादपुर,आगरा कैंट,आगरा उत्तर,आगरा दक्षिण, आगरा ग्रामीण,फतेहपुर सीकरी,खेरागढ़, फतेहाबाद, बह क्षेत्रो में होगा।
दूसरा चरण- उम्मीदवारों के नामंकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। वही स्क्रूटनी की तिथि 29 जनवरी है। उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। आपको बता दें कि दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को संपन्न होगा। दुसरे चरण का चुनाव बेहत,नकुर,सहारनपुर,सहारनपुर नगर,देवबंद,रामपुर मनिहार,गंगोह,नजीबाबाद,नगीना, बरहापुर, धमपुर,नेहतौर,बिजनौर,चांदपुर,नूरपुर,कंठ,ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर,कुंदरकी,बिलारी,चंदौसी, असमोली, संभल, सुआर, चमरौआ, विलासपुर, रामपुर, मिल्क,धनौरा,नौगावां सदातो,अमरोहा,हसनपुर, गुन्नौर,बिसौली,सहसवान, बिल्सी, बदायूं,शेखुपुर,दातागंज,बहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा,नवाबगंज,फरीदपुर, बिथरीचैनपुर,बरेली,बरेली कैंट, आंवला, कटरा,जलालबाद,तिलहर,पावायां,शाहजहांपुर,ददरौल क्षेत्रो में होगा।
तीसरा चरण- उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी है। वहीं स्क्रूटनि की तिथि 2 जनवरी है।उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की तिथि 4 जनवरी है। आपको बता दे की तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को हाथरस,सादाबाद,सिकंदरा राव,टुंडला, जसराना,फिरोजाबाद,शिकोहाबाद,सिरशागंज,कासगंज, अमनपुर,पटियाली, ऐटा,मरहरा,जलेसर,मैनपुरी, भोंगांव,किशनी,करहल,कैमगंज,अमृतपुर,फर्रुखाबाद,भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कनौज,जसवंतनगर,इटावा, भरथाना,विधूना, दिबियापुर,औरैया,रसूलाबाद, अकबरपुर-रानियां,सिकंदरा, भोगनीपुर,बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर,गोविंदनगर,सिशमऊ,आर्यानगर,किदवई नगर,कानपुर कैंट,महाराजपुर, घाटमपुर,माधौगढ़, कल्पी, ओरई,बबीना,झांसी नगर, मऊरानीपुर,गरौठा,ललितपुर, मेहरोनी,हमीरपुर,रथ,महोबा, चरखरी क्षेत्रो में होगी।
चौथा चरण- उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी है।वही स्क्रूटनी की तिथि 4 फरवरी है।उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की तिथि 7 फरवरी है। आपको बता दें कि चौथा चरण का चुनाव 23 फरवरी को पीलीभैत, बरखेड़ा, पूरनपुर,विसलपुर,पलिया,निघासन,गोला गोकर्णनाथ,श्रीनगर,धौरहरा,लखीमपुर,कस्ता,मोहमदी,महली,सीतापुर,हरगांव,लहरपुर,विस्वान,सेवता,महमूदाबाद,सिधौली,मिसरिख,सवायजपुर,शाहबाद,हरदोई, गोपामऊ, संदी,बिलग्राम-मल्लांवन, बालामऊ,संडीला,बेंगरमऊ, सफीपुर,मोहन, उन्नाओं,भगवंतनगर, पुरवा, मलिहाबाद, बक्शी का तालाब,सरोजिनी नगर,लखनऊ पश्चिम,लखनऊ दक्षिण,लखनऊ पूर्व,लखनऊ मध्य,लखनऊ कैंट,मोहनलालगंज,बछरावां,हरचंदपुर,रायबरेली,सरेनी,ऊंचाहार,तिंदवारी,बबेरू,नरैनी,बांदा,जहानाबाद,बिंदकी,फतेहपुर,आया शाह,हुसैनगंज, खागा क्षेत्रो में होगी।
पांचवां चरण- उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी है।वहीं स्क्रुटनी की तिथि 9 फरवरी है। उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लेने की तिथि 11फरवरी है।आपको बता दें कि पांचवा चरण का चुनाव 27 फरवरी को तिलोई, सालोन,जगदीशपुर,गौरीगंज,अमेठी,इसौली,सुल्तानपुर,सदर,लंभुआ,कादीपुर,चित्रकूट,मानिकपुर,रामपुर खास,बाबागंज,कुंडा,विश्वनाथगंज,प्रतापगढ़,पट्टी,रानीगंज, सिराथू,मंझनपुर, चैल,फाफामऊ, सोराओं,फूलपुर,प्रतापपुर,हंडिया, मेजा, करछना,इलाहाबाद पश्चिमी,इलाहाबाद दक्षिण, इलाहाबाद उत्तर, बारा,कोराओं, कुर्शी,रामनगर,बाराबंकी,जैदपुर,दरियाबाद,रुदौली,हैदरगढ़, मिल्कीपुर,बीकापुर,अयोध्या, गोशनगंज, बलहा,नानपारा,मटेरा,महासी, बहराईच,पयागपुर,केशरगंज,भींगा,श्रावस्ती,मेहनौन,गोंडा,कटरा बाजार,कोलोनेलगंज,तरबगंज, मनकापुर,गौरा क्सेट्रो में होगा।
छठा चरण- उम्मीदवारों के नामंकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 11फरवरी है। वहीं स्क्रुटनी की तिथि 14 फरवरी है। उम्मीदवार के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 फरवरी है। आपको बता दें कि छ्ठे चरण का चुनाव 3 मार्च को कटेहरी, टांडा, अलापुर,जलालपुर,अकबरपुर, तूलसीपुर, गैंसरी,उतरौला,बलरामपुर, सोहरतगढ़,कपिलवस्तु,वंशी, इटवा,डोमरियागंज, हरैया,कट्पनगंज, रूधौली,बस्ती सदर, महादेवा,मेंहदावल,खलीलाबाद,धनघटा,फरेंदा,नौतनवा, सिसवा,महराजगंज, पनियारा,कैंपियरगंज,पिपराइच,गोरखपुर शहरी,गोरखपुर ग्रामीण,सहजनवा,खंजानी,चौरा चौरी,बांसगांव,चिल्लूपार,खड़ा, फज्जी नगर, हाटा,रामकोला,रुद्रपुर, देवरिया,पथरदेवा,रामपुर कारखाना,भाटपार रानी,सलेमपुर, बरहज,बेल्थरा रोड,rasara सिकेंदरपुर, फीफाना, बलियां नगर,बांसडीह,बैरिया क्षेत्र में होगा।
सातवां चरण- उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी है।वहीं स्क्रूटनी की तिथि 18 फरवरी है। उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 21 फरवरी है। आपको बता दें कि सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च को अतरौलिया, गोपालपुर, सगरी, मुबारकपुर,आजमगढ़,निजामाबाद,फूलपुर पवई, दीदारगंज,लालगंज,मेहनगर,मधुबन, घोषी, मुहमदाबाद-गोहना,मऊ,बदलापुर, साहगंज,जौनपुर, मल्हनी,मुंगरा बादशाहपुर,मछलीशहर,मरियाहू,जाफराबाद,केराकत,जखनियां, सैदपुर,गाजीपुर, जंगीपुर,जहूराबाद,मोहम्मदाबाद, जमनिया, मुगलसराय,सकलडीहा,सैयद राजा,चकिया, पिंडरा,अजागरा,शिवपुर,रोहनिया,वाराणसी दक्षिण,वाराणसी उत्तर,वाराणसी कैंट, सेवापुरी,ज्ञानपुर,भदोही, औराई,छांबे,मिर्जापुर, मझवान, चूनर,मरिहान,घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी क्षेत्रो में होगा।
वहीं बात करें पंजाब की तो वहां एक चरण में सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होगा। गोवा में 14 फरवरी को 40 विधानसभा सीटों पर तो उत्तराखंड में 70 सीटों पर 14फरवरी को चुनाव होंगे। मणिपुर में 60 सीटों पे दो चरण में 27 फरवरी और 3 मार्च को चुनाव होंगे।
You must be logged in to post a comment.