देश में कोरोना के नए स्ट्रेन से हड़कंप, महाराष्ट्र सरकार ने 31 मार्च तक के लिए नई गाइडलाइन जारी की,

देश में एक बार फिर 20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगे है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,492 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ कुल पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1,14,09,831 हो गई है. वहीं कोरोना से बीते 24 घंटों में 131 लोगों की जान गई है. इसी के साथ अब कुल मरने वालों की संख्या 1,58,856 हो गई है.

महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब

कोरोना के मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार के साथ साथ कई राज्यों की सरकारों ने भी सख्ती बढ़ा दी है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र में सख्त गाइडलाइन फिर से लागू किये गये हैं. महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब है जहां 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं, जबकि 50 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

नागपुर में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार देर शाम 31 मार्च तक के लिए नई पाबंदियां लागू कर दी हैं। इसके तहत सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, होटल और रेस्टोरेंट 50% कैपिसिटी के साथ खोले जाएंगे। यहां बिना मास्क पहले लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी। महाराष्ट्र में सोशल, कल्चरल, पॉलिटिकल और धार्मिक जमावड़े पर रोक रहेगी। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। शादी में 50 लोगों के शामिल होने की ही इजाजत होगी। ज्यादा लोग मिलने पर आयोजक पर डिजास्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं नागपुर में एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया गया है. यह लॉकडाउन 21 मार्च तक चलेगा.

महाराष्ट्र में सोमवार को 15,051 लोग कोरोना संक्रमित मिले

वहीं महाराष्ट्र में सोमवार को 15,051 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 10,671 मरीज ठीक हुए और 48 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 23.29 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 21.44 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,909 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 1.30 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

दिल्ली में 368 लोग कोरोना संक्रमित मिले

दिल्ली में 368 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 306 मरीज ठीक हुए और 3 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 6.44 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.30 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,944 मरीजों की मौत हो गई। 2,331 का इलाज चल रहा है।

कोरोना को लेकर पीएम मुख्यमंत्रियों से करेंगे संवाद

देशभर में कोरोना संक्रमित के बढ़ रहे मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सक्रिय हो गए हैं. पीएम मोदी राज्यों में कोरोना से बने हालात और वैक्सीनेशन पर बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बीच कुछ राज्यों में संक्रमण बढ़ने के बाद केंद्र ने वैक्सीनेशन की कवायद तेज कर दी है।