कोरोना के दैनिक मामले में आई गिरावट, पिछले 24 घंटे में 24,492 नए मरीज मिले, सोमवार को सबसे अधिक 30 लाख लोगों को लगा टीका

देशभर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक देना शुरु कर दिया है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित के नए मामले सामने आ रहे है. इसके बाद महाराष्ट्र के कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. देश में पिछले 24 घंटे में 24,492 नए मामले आए हैं और 131 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानाकरी दी।

पिछले 24 घंटे में 131 लोगों की गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 24,492 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,14,09,831 पहुंच गए हैं। बता दें कि इस साल सोमवार को पहली बार रिकॉर्ड 26 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 131 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,58,856 पहुंच गई है।

सोमवार को लगा सबसे अधिक 30 लाख लोगों को टीका

देश में सोमवार को एक दिन में अब तक सबसे अधिक करीब 30 लाख लोगों को कोविड-19 टीके लगाए गए। इसके साथ ही देश में लगाए जा चुके टीकों की कुल संख्या 3,29,47,432 हो गई है।