सोनिया समेत कई नेताओं पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर हाईकोर्ट में 4 याचिका, कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस

 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं पर भड़काऊ भाषण देने वाले राजनेताओं पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र, गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस हरि शंकर की बेंच ने 4 याचिकाओं की सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया है. एक अन्य याचिका में दिल्ली हिंसा में शामिल लोगों पर गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला कायम करने की मांग की गई.

तीन याचिका में सोनिया, राहुल, सिसोदिया का नाम
एक याचिका में कपिल, अनुराग, प्रवेश शामिल

दिल्ली हिंसा के लिए भड़काऊ भाषण को जिम्मेदार बताने वाली चार याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें 3 याचिकाओं में सोनिया-राहुल-प्रियंका के साथ दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप विधायक अमानतुल्ला खान, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन और अकबरुद्दीन ओवैसी, उनकी पार्टी के पूर्व विधायक वारिस पठान के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई है. वहीं, चौथी याचिका में भाजपा नेताओं अनुराग ठाकुर, प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर की मांग की गई है.

30 अप्रैल को अगली सुनवाई

अदालत ने सभी मामलों में जवाब फाइल करने के निर्देश के साथ केस की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को करने की बात कही है.