जमुई, नवादा के बाद अब गया में विपक्ष पर बरसेंगे पीएम मोदी, मांझी के लिए मांगेंगे वोट

बीजेपी और एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी ताबड़तोड़ चुनावी रैली कर रहें हैं। प्रधानमंत्री बिहार में अब तक दो चुनावी जनसभा कर चुके हैं हालांकि विपक्षी खेमें का कोई भी बड़ा नेता अबतक बिहार नहीं पहुंचा है। जमुई और नवादा में चुनावी जनसभा करने के बाद पीएम मोदी गया में गरजने वाले हैं। पंद्रह दिनों के भीतर पीएम मोदी का यह तीसरा दौरा होगा।

गौरतलब है कि, बीते चार अप्रैल को जमुई से बिहार में चुनावी अभियान का आगाज करने के बाद पीएम मोदी ने बीते 7 अप्रैल को नवादा में विरोधियों के खिलाफ जोरदार हमला बोला था। अब 15 दिनों के भीतर पीएम मोदी की तीसरी जनसभा बिहार के गया में होने जा रही है। पीएम मोदी आगामी 16 अप्रैल को गया पहुंचेंगे, जहां एनडीए के साझा उम्मीदवार जीतन राम मांझी के पक्ष में चुनावी सभा कर लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।

गया से एनडीए के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कुशवाहा समाज की हुई बैठक में खुले मंच से कहा कि आगामी 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री गया जी आएंगे। मांझी ने कहा कि रविवार को नवादा जाने के दौरान प्रधानमंत्री से गया एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि हम गया भी आ रहे हैं। यह बात सुनकर बहुत खुशी हुई। हमने भी उन्हें कहा कि आइए, स्वागत है।उन्होंने बिहार में 40 और देश में 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने के संकल्प को दोहराया।