बढ़ती मंहगाई दर को लेकर, केंद्रीय कैबिनेट का बैठक आज, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले।

लगातार भारत में बढ़ रही महंगाई की मार को लेकर सरकार जागरूक है। कई कारणों से उत्पन्न महंगाई के इस जाल को प्रभावहीन करने के लिए सरकार के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। भारत में व्यवसाय को बढ़ावा देना हो या मुश्किल की घड़ी में अपने पड़ोसी देशों की मदद करनी हो भारत सरकार हर प्रस्थिति से लड़ने के लिए तैयार बैठी है।

देश में महंगाई का कहर एक बार फिर लोगो को खून के आंसू रुलाने लगा है। अचानक से महंगाई बढ़ने से पैसों वालों को उतनी परेशानी तो नहीं होती जितनी एक मध्यम या गरीब परिवार वालो को होती है। इस महंगाई के असर को कम करने तथा भारतीयों के वास्तविक विकास की गति को तेजी देने के लिए दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की आज अहम बैठक होगी। सूत्रों की माने तो आज के इस बैठक में सरकार कई प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है। पीएम मोदी ने कैबिनेट मीटिंग के साथ ही आज कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की बैठक भी बुलाई है। जिसमे तेजी से बढ़ रहे महंगाई के दर को कम करने की रणनीति बनाया जा सकता है। जिससे देश में महंगाई रौद्र रूप धारण ना कर सके।