मीडियाकर्मी से बात करने के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा की ठण्ड के साथ नितीश कुमार भी ठन्डे पड़ गए हैं। तेजप्रताप से जब मीडियाकर्मी ने नितीश कुमार की यात्रा को लेकर प्रश्न पूछा तो तेजप्रताप ने नितीश की यात्राओ को लूट, भ्रष्टाचार और बलात्कार की यात्रा बताते हुए कहा कि नितीश कुमार की यात्रा से बिहार के गरीबो को नुकसान है। राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओ का आभाव है। बिहार सरकार पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने बताया की बिहार सरकार में पूरी तरह भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने बिहार सरकार के अधिकारियो पे निशाना करते हुए कहा कि बिहार में अधिकारी शराब का सेवन कर रहें हैं, यहाँ के थानेदार शराब की बिक्री करवा रहे है और सूबे में शराब कि होम डिलीवरी का खेल चल रहा है।तेजप्रताप यही नहीं रुके उन्होंने मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करते हुए कहा की नितीश कुमार सिर्फ नाम के मुख्यमंत्रि हैं। उनके अन्दर मुख्यमंत्री का कोई गुण नहीं है।
नाम के मुख्यमंत्रि हैं नितीश कुमार, लूट, भ्रष्टाचार और बालात्कार की यात्रायें करते हैं बिहार के मुख्यमंत्रि-तेजप्रताप यादव!
Central Desk
December 23, 2021
You must be logged in to post a comment.