अजी जनता का छोड़िए..कार्यकर्ताओं ने भी नहीं दिया नीतीश जी का साथ-तेजस्वी

राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां 3 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगने का अंदाजा लगाया जा रहा था, परिणाम ठीक इसके विपरित दिखा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से भी साफ हो गया है कि इस सम्मेलन में बहुत हीं कम संख्या में भीड़ एकत्रित हुई थी। तस्वीरों में देखिए तो साफ दिख रहा है कि मैदान में लगे बैरिकेडिंग तक के स्थान को भी कार्यकर्ता नहीं भर पाये। ऐसे में नीतीश कुमार के इस शो को ‘फ्लॉप शो’ भी कहा जा सकता है।

तेजस्वी ने बोला हमला

नीतीश कुमार के इस जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी निशाना साधा है। उन्होंने मोतिहारी में बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान कहा कि ‘जनता को छोड़िए जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने भी साथ नहीं दिया और वह गांधी मैदान नहीं पहुंचे।