झारखंड सीएम का काफिला रोकने की काेशिश के मामले में 50 से अधिक लोग गिरफ्तार, दो थानेदारों पर गिर सकती है गाज

सीएम के काफिले को रोकने की कोशिश के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है़. किशोरगंज में घटना के लेकर सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़. प्राथमिकी में भैरो सिंह को मुख्य साजिशकर्ता बनाया गया़

घटना गुंडागर्दी की पराकाष्ठा

वहीं डीजीपी एमवी राव ने कहा कि सीएम के कारकेड पर हमला करनेवालों को आयरन हैंड से कुचला जायेगा़. उन्होंने कहा कि लोगाें ने कानून तोड़ा है, हमलोग उनका हाथ-पैर तोड़ देंगे़. गुंडागर्दी करनेवालों से कठोरता से पेश आयेंगे़.  उन्होंने कहा कि घटना गुंडागर्दी की पराकाष्ठा है़.

पूर्व सुनियोजित थी हमला

सीएम हेमंत सोरेन के कारकेड को रोकने के मामले में कोतवाली और सुखदेवनगर थाना प्रभारी फंस सकते हैं. घटना के दौरान मामले में पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही के बिंदु पर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस अधिकारियों के आरंभिक जांच में जानकारी मिली है कि घटना सुनियोजित थी. लोग पहले से सड़क के किनारे खड़े थे. मुख्यमंत्री के कारकेड को दूर से देखते ही लोग सड़क पर आने लगे. इसके अलावा वहां पहुंचने वाले विभिन्न थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. अगर समय रहते इन पर कार्रवाई की जाती, तब ऐसी घटना नहीं होती.