छात्रों को CV रमन के बताये रास्ते पर चलने की जरूरत, विज्ञान दिवस के अवसर पर बोले प्रो. राजमणि

रमन प्रभाव सामान्य तौर पर ‘चेंजिंग ऑफ कलर ड्यू टू स्कैट्रिंग’ है। स्कैट्रिंग एक साधारण शब्द है। आसमान का रंग नीला और समुद्र का रंग नीला होने की वजह स्कैट्रिंग ही हैं। प्रर्कीणण के कारण हीं रंगों में बदलाव होता है। भारत के महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन को इसी प्रभाव की खोज के कारण वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार मिला था। ये बातें राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर ये बातें एलएनएमयू दरभंगा के पूर्व वीसी राजमणि प्रसाद सिंहा ने कही। श्री सिंहा पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एन्ड साइंस में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

काफी संघर्ष के बाद मिली सफलता

मूल रूप से भारत में रहकर खोज करने वाले सीवी रमन के बाद किन्हीं भारतीय वैज्ञानिक को यह पुरस्कार अब तक नहीं मिल पाया है। इसे लेकर उन्होंने बताया कि रमन साहब का कार्य और सघर्ष काफी चुनौतीपूर्ण रहा। दुनियांभर में बढ़ते औद्योगिकी प्रौद्योगिकी का दायरा के साथ हमारे यहां पर्याप्त संसाधन की कमी के कारण अब इस उपलब्धि को दोबारा हासिल नहीं कर पाये हैं।
वहीं उन्होंने देश के युवाओं के लिए संदेश देते हुए कहा आज के नौजवानों को रमन जी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है।

स्मृति के लिए मनाते हैं यह दिवस

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के प्रिंसिपल प्रो. तपन कुमार शांडिल्य ने इस मौके पर कहा कि इस क्षेत्र में किसी भी पहले एशियायी व्यक्ति को नोबेल पुरस्कार दिया गया था। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने को लेकर उन्होंने कहा कि हम रमन जी के जन्मदिन के अवसर पर यह दिवस नहीं मनाते हैं, बल्कि उन्हें याद इस अवसर पर याद करने के लिए यह दिवस मनाते हैं।

सर सीवी रमन के नाम से प्रख्यात है उनकी खोज

वहीं कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में भौतिकी के एसोशिएट प्रोफेसर संतोष कुमार ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि यह दिवस हम भारतवर्ष के महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन को याद करने के लिए मनाते हैं।

उन्होंने बताया कि सर सीवी रमन को उनके महत्वाकांक्षी खोज ‘रमन प्रभाव’ के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था। आज उनकी थ्योरी रमन प्रभाव के नाम से जाता है।

 

कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में हुआ आयोजन

आपको बता दें कि राजधानी पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में एलएनएमयू दरभंगा के पूर्व कुलपति प्रो. राजमणि प्रसाद सिंहा, कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य प्रों. तपन कुमार शांडिल्य के साथ-साथ कॉलेज के प्रोफेसर, विद्यार्थी और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।