बीएड अभ्यर्थियों की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट में 30 अक्टूबर को होगी सुनवाई, प्राइमरी में बीएड अभ्यर्थियों को शामिल करने से जुड़ा है मामला

सुप्रीम कोर्ट में आज बीएड पास अभ्यर्थियों को क्लास 1 से 5 में शामिल करने की मांग को लेकर सुनवाई होनी थी। लेकिन कल कोर्ट द्वारा की गई लिस्टिंग में सुनवाई की तिथि को अब 30 अक्टूबर कर दिया गया है। इस बात की जानकारी याचिकाकर्ता दीपांकर गौरव ने दी है।

याचिकाकर्ता दीपांकर गौरव ने बताया कि बीएड अभ्यर्थियों के मामले पर पर अब 30 अक्टूबर को सुनवाई होगी।सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश के कंसीडरेशन में होने वाली है। 30 अक्टूबर बीएड अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा दिन होगा। बीएड अभ्यर्थियों का क्या भविष्य होगा इसको लेकर उसी दिन फैसला होना है।

1 से 5 तक में डीएलएड अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी

बीपीएससी की ओर से चल रहे 1.70 लाख शिक्षकों की बहाली में प्राथमिक कक्षा 1 से 5 तक में डीएलएड अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी किया गया है। इस परीक्षा में कुल 70 हजार 419 अभ्यर्थी सफल हुए है। उनकी काउंसलिंग की प्रक्रिया भी आज से हर जिले में शुरू कर दी गई है।