पीएम मोदी के मंच पर धोती-कुर्ता पहनकर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती, कहा- मुझ पर भरोसा रखना, मैं जो कहता हूं, वो करता हूं

पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले आखिरकार मिथुन चक्रवर्ती मोदी के रंग में रंग ही गए. हालांकि उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास कई दिनों से लगाए जा रहे थे. आज कोलकाता की एतिहासिक ब्रिगेड मैदान में बीजेपी की रैली में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे. तो मोदी के पहुंचने से पहले कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. वहीं मंच पर बंगाली बाबू कुर्ता और धोती पहनकर पहुंचे हैं. मंच पर पहुंचने के बाद मिथुन दा ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया.

मैंने किसी का साथ नहीं छोड़ा

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, ”मैं दिल से बंगाली हूं। मेरा मानना है कि जो बंगाल में रह रहा है, वो बंगाली है। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मुझ पर भरोसा रखना, मैंने किसी का साथ नहीं छोड़ा है। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैं जो कहता हूं, वो करता हूं। उन्होंने कहा कि जब वो 18 साल के थे, तब से उनकी कामना थी कि वो गरीबों के लिए कुछ करें और आज वो सपना पूरा हो रहा है।’

मिथुन दादा के आने से कार्यकर्ताओं में खुशी

वहीं मंच से अर्जुन सिंह ने की तारीफ- मंच पर मिथुन चक्रवर्ती के पहुंचने के बाद बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने तारीफ की है. अर्जुन सिंह ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती हम सबके दादा हैं. मिथुन दादा के आने से कार्यकर्ताओं में खुशी हैं. अब हम सब मिलकर ममता बनर्जी की कटमनी वाली सरकार को उखाड़ फेकेंगे