बिहार में वज्रपात से 6 लोगों की मौत, CM नीतीश ने आश्रितों को 4-4 लाख रूपये देने का किया ऐलान

बिहार : सूबे में आंधी तूफान और वज्रपात ने कहर बरपा दी। इस प्राकृतिक आपदा से राज्य के कई जिलों में भीषण क्षति और कई जानें भी चली गयी है। दरभंगा, मजफ्फरपुर, शिवहर, खगड़िया और कटिहार में वज्रपात और आंधी तूफान से 6 लोगों की मृत्यु हो गयी। आपको बता दें कि इस आपदा से दरभंगा में 2, मुजफ्फरपुर, शिवहर, खगड़िया, कटिहार में एक-एक लोगों की मौत हो गयी।

सीएम नीतीश ने व्यक्त की संवेदना

सूबे में इस आपदा से गई 6 जिंदगियों पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।