तीस जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए राजद ने कसी कमर, जगदानंद सिंह ने 40 नेताओं को दी जिम्मेवारी

कृषि बिल के विरोध में बिहार में राजद ने मानव श्रृंखला बना जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश में है. इसको लेकर राजद ने पहले ही 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का ऐलान किया था. इसके लिए महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने तैयारी शुरु कर दी है.

आरजेडी नेताओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद 40 नेताओं को कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर वरीय सदस्यों को जिलों का कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया है. सभी प्रभारियों को राजद की तरफ से घोषित कार्यक्रमों के सफल कार्यान्वयन की जिम्मेवारी निर्धारित की गई है. इस मानव श्रृंखला को लेकर तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि आजतक कोई भी मानव श्रृंखला सफल नहीं हुआ है. इसलिए इसको सफल करने के लिए आरजेडी के नेताओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है

कई नेताओं को मिली जिलों की जिम्मेवारी

जगदानंद सिंह ने बगहा से मनोज कुमार यादव, पश्चिम चंपारण को मोहम्मद इसराइल,पूर्वी चंपारण से अनिल कुमार साहनी, बेलसर सीतामढ़ी के लिए समीर कुमार महासेठ, मधुबनी के लिए सुनील कुमार कुशवाहा, सीतामढ़ी-दरभंगा जिला के लिए सीताराम यादव, मुजफ्फरपुर शिवचंद्र राम, वैशाली के लिए छोटे लाल राय समेत कई नेता और विधायकों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई है.

पार्टी ने सभी विधायकों को उनके क्षेत्र के जगह पर अलग-अलग विधानसभा या जिला बार जिम्मेवारी दी है. राजद के इस सूची में पार्टी के सभी विधायकों को अलग-अलग जिला में भेजा गया है. जिनके कंधे पर पार्टी की तमाम कार्यक्रम को सफल बनाने की महत्वपूर्ण भूमिका होगी