बिहार में कोरोना का ग्राफ तेज, 11 अगस्त को मिले 3741 नए मरीज, पटना में मरीजों की संख्या सबसे अधिक

बिहार में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार की लाख कोशिशों के बीच भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार 11 अगस्त को राज्य भर में किए गए जांच के बाद 3741 में संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है. जिसके साथ राज्य में कुल संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33049 पर पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग की जारी अपडेट के अनुसार पटना में कोरोना के आज 529 कोरोना के मरीज मिले हैं. लॉकडाउन के बाद भी यहां तेजी के संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वहीं बेगूसराय में 254, मुजफ्फरपुर में 160, रोहतास में 140, सहरसा में 175, सारण में 148 मामले शामिल है.

पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 83314 सैम्पल की जांच

वहीं पिछले 24 घंटे में बिहार में कुल 83314 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं राज्य में अबतक कुल 57039 मरीज ठीक हुए हैं. सूबे में वर्तमान में ब्व्टप्क्19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 33049 है जबकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.70 है.