देश में पिछले 24 घंटे में 43 की मौत और 991 नए केस, 45 जिलों में 14 दिन में कोरोना के एक भी केस नहीं

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि देश में 24 घंटे में 991 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14,378 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 43 मौतें हुई हैं जिसके बाद देश में अब तक 480 लोगों की जान जा चुकी है.

कोरोना महामारी की मृत्यु दर लगभग 3.3%

देश के 45 जिलों से अच्‍छी खबर है. यहां पिछले 14 दिन से कोई नया केस नहीं आया है. देश में अब तक 1992 मरीज ठीक हुए जिसका प्रतिशत 13.85 है. लव अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में कोरोना महामारी की मृत्यु दर लगभग 3.3% है. अगर आयु वर्ग के हिसाब से विश्‍लेषण करें तो 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4% मौतें हुई हैं. 45-60 साल के बीच यह आंकड़ा 10.3 है. 60 से 75 वर्ष के बीच यह आंकड़ा 33.1% है. और वर्ष की आयु के ऊपर का आंकड़ा 42.2% है.

वीजा की अवधि 3 मई  तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी

गृह मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने कहा कि जो भी विदेशी नागरिक भारत में फंसे हैं और उनका वीजा समाप्त हो गया है. उनके आवेदन पर वीजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी. उन्‍होंने कहा कि लोगों की समस्‍याओं का निदान करने के लिए सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हेल्‍पलाइन शुरु कर दिए हैं. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने भी पूरे देश में मजदूरों के लिए 20 शिकायती केंद्र स्‍थापित किए हैं. गृह मंत्रालय का कंट्रोल रुम भी 24 घंटे अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है. हमारे टोल फ्री नंबर 1930, 1944 पर भी लोगों की समस्‍याओं का निदान किया जा रहा है.